Latest News

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

पूर्वोत्तर रेलवे मंडुआडीह स्टेशन का नामकरण बनारस होने के तुरंत बाद स्टेशन पर फिर से रेलवे बोर्ड के पत्र पर बनारस का बोर्ड लगा दिया गया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 15 जुलाई 2021 नव-पुनर्निर्मित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का है - यह किसी बड़े प्रतिष्ठित निगमित कॉर्पोरेट कार्यालय की तरह दिखाई देता, इसके स्टेशन भवन बाकी के स्टेशन से इसको अलग बनाता है, बल्कि इसके सभी विभिन्न यात्री-अनुकूल सुविधाएं भी हैं। नए रूपांतरित स्टेशन में अब एक विशाल प्रतिक्षालय क्षेत्र, विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी यात्री विश्रामालय, एस्केलेटर सीढियां, लिफ्ट्स, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, वी आई पी लाउन्ज, पार्किंग, सेल्फी पॉइंट, राष्ट्रीय ध्वज। साथ ही इसे इस स्टेशन को उन्नत यात्री सुविधाओं के रख-रखाव के लिए आई एस ओ सर्टिफिकेशन एवं साफ- सफाई एवं कुशल प्रबंधन के लिए 5 एस सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले मंडुआडीह स्टेशन का नामकरण बनारस होने के तुरंत बाद स्टेशन पर फिर से रेलवे बोर्ड के पत्र पर बनारस का बोर्ड लगा दिया गया है। लेकिन अभी भी रेलवे के सिस्टम में पुराने मंडुआडीह स्टेशन का कोड 'एमयूवी' ही शो कर रहा है, इसलिए अभी तक यहां मंडुआडीह स्टेशन का बैनर ही लगा था, लेकिन अब स्टेशन का नाम बदल दिया गया है तो कोड भी जल्द बदलकर 'बीएसबीएस' कर दिया जाएगा। आरक्षण के समय यात्रियों में कोड को लेकर काफी भ्रम की स्थिति रही। यह देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सिस्टम अपग्रेड नहीं होने तक मंडुआडीह नाम ही चलने का फैसला लिया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित अग्रवाल एक दिवसीय वाराणसी निरीक्षण भ्रमण में मंडु आडीह रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। स्टेशन की साफ-सफाई पर प्रसन्नता जताई इसी क्रम में उन्होंने मंडुआडीह स्टेशन पर स्थापित क्विक वाटरिंग प्लान्ट का गहन निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा इसे और अधिक उपयोगी बनाने के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया।  मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को विकास की परिकल्पनाओं को साकार करते हुए मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करते हुए इसको नया स्वरूप प्रदान किया गया है। यह विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन किसी हवाई अड्डे की तरह दिखता है। नव-पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का है - यह किसी बड़े प्रतिष्ठित निगमित कॉर्पोरेट कार्यालय की तरह दिखाई देता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision