Latest News

शनिवार, 7 अगस्त 2021

सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न योजनाओं से आच्छादित हुए लाभार्थी

ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट 7 अगस्त 2021 - सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न योजनाओं से आच्छादित हुए लाभार्थी, गोद भराई के साथ बच्चों को कराया गया अन्नप्रासन 

बहराइच -आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील नानपारा में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ 08 मृतकों के वारिसान को खतौनी, 05 लाथार्थियों को आवासीय व 04 को मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 05 लाभार्थियों आवास स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों को आवासों की चाभी भेंट की। 

उल्लेखनीय है कि विभागीय योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस.. व समाज कल्याण विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गये। जिलाधिकारी ने एस.पी. व सी.डी.ओ. सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आई.सी.डी.एस. विभाग के पण्डाल के अवलोकन के दौरान डीएम ने एस.पी. व सी.डी.ओ. के साथ 07 गर्भवती महिलाओं श्रीमती खतीजा, गीता, रेशमी, गुड़िया, कलावती, सुनीता व पूनम देवी की गोदभराई की तथा 04 बच्चों अनन्या, नादरीन, अकीला व गायत्री को अन्नप्रासन कराया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision