Latest News

शनिवार, 7 अगस्त 2021

नानपारा के ककरी गांव के तालाब में पकडा गया मगरमच्छ


ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट 7 अगस्त 2021 -(बहराइच) तहसील वा थाना क्षेत्र नानपारा अंतर्गत बल्हा ब्लाक ग्राम सभा ककरी गांव परबतिया के बीच गांव के तालाब में लुप्त प्रजाति का मगरमच्छ पकड़ा गया।ग्रामीण डर के माहौल में थे  मगरमच्छ कई बार गांव की बकरी पर हमला कर चुका हैं

ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग की टीम को बुलाने की कोशिश इस प्रकार की लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था

और मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची ,ग्रामीणों ने नगर के गाड़ियों को बुलवाकर इस मगरमच्छ को पकड़ा

बाद में वन विभाग की टीम पहुंच कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर वहां से चली गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision