Latest News

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

#13 किलोग्राम गोल्ड के साथ कानपुर का तस्कर अरेस्ट।




मुग़लसराय/कानपुर:- ट्रैन के जरिए हावड़ा से कानपुर ले जा रहे स्विट्जरलैंड निर्मित 13 किलो सोने के बिस्किट के साथ कानपुर के एक तस्कर को GRP ने गिरफ्तार किया है। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ है। सोने की इस बड़ी कामयाबी की आईबी और कस्टम विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे।


GRP की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01-01 किलो के कुल 13 सोने की स्वीट्जरलैण्ड निर्मित बिस्किट बरामद की गई।


#यूपी में सोने कीअबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद।



#गिरफ्तार तस्कर कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा हरजेन्दर नगर का रहने वाला महेन्द्र कुमार बाजपेई है। जो लंबे समय से सोने की तस्करी के काले कारोबार में लगा है सूत्रों के अनुसार सोने की ये बड़ी खेप वो कानपुर नयागंज के एक बड़े ज्वेलर्स के लिए लेकर आ रहा था  लेकिन शहर पहुँचने से पहले ही वो दबोच लिया गया। वही गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद से ही सराफा कारोबारी भी अंदर ग्राउंड होने की सूचना है।
तस्कर ने पूछताछ में बताया है कि उसके द्वारा पूर्व में भी हावड़ा से कानपुर तक सोने की तस्करी की गई है। जीआरपी द्वारा यूपी के किसी रेलवे थाने द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों से बरामद सोने की यह सबसे बड़ी खेप है।


मुगलसराय CO GRP विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कानपुर का रहने वाला है और उसके पास से बरामद सोने से संबंधित कोई कागजात न होने पर कस्टम विभाग को सूचना दे दी गई है, जो अपनी जाँच कर रहा है।


बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ो में आंकी गई है।उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर इस रैकेट में अंतराष्ट्रीय स्तर पर संलिप्त लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है सूत्रों के अनुसार सोने की ये तस्करी बंगलादेश से वाया कलकत्ता  और उसके बाद पूरे देश मे तस्करों के माध्यम से ये सोना पहुँचाया जाता है और पेमेंट हवाले के द्वारा की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision