उन्नाव:- शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नहरिया के पास अंडा की दुकान पर रविवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में घायल युवक ने आरोप लगाया कि मारने के बाद युवकों ने उसके 15 हजार रुपए भी छीन लिए। पीड़ित युवक ने चार युवकों को नामित करते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को पकड़ लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एबीनगर में रहने वाले मोहम्मद सलमान ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि शेखपुर नहर के समीप स्थित एक दुकान पर अंडा खाने गया था। तभी वहां मनोज, रामू, राजन, धर्मपाल, विनोद आदि आ गए और कहा कि अंडा खिलाओ। सलमान के मना कर दिया तो नाराज युवकों ने सलमान को जमकर मारा पीटा और उसकी जेब में पड़े 15 हजार रुपए छीन ले गए। घायल सलमान देर रात सदर कोतवाली पहुंचा और युवकों को नामित करते हुए पुलिस में तहरीर दे दी। कोतवाली एसआई हामिद अली सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। मनोज को पकड़ लिया गया है। जांच पड़ताल के साथ ही अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें