Latest News

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

#युवक की ह्त्या कर शव फेंका कुएं में,पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला।



कानपुर :- कानपुर में सचेण्डी थाने से चंद कदमो की दूरी पर युवक की बेरहमी से ह्त्या कर शव को सूखे कुए में फेक गये युवक के परिजनों को जब जानकारी हुयी तो घर में कोहराम मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को कुए से बाहर निकाला | फोरेंसिक टीम ह्त्या के कारणों की जांच कर रही है | सचेण्डी का रहने वाला प्रकाश (45) थाने से कुछ दूरी पर बने बगीचे में ट्यूबेल पर नौकरी करता था | सोमवार की रात जब प्रकाश ट्यूबबेल पर था तब किसी ने बेरहमी से उसकी ह्त्या कर शव को कुए में फेंक दिया |


मंदिर के पुजारी को पता किसने की ह्त्या


प्रकाश की भाभी फूलमती वा भतीजे टिंकू का आरोप है कि बगीचे में बने मंदिर के पुजारी को सबकुछ पता है कि ह्त्या किसने की है ;लेकिन वह बता नहीं रहा है | फूलमती का कहना है की जब उसका देवर सुबह दिखाई नहीं दिया तब खोजबीन करने के लिए बगीचे में बने ट्यूबबेल पर पहुंचे तो वंहा पर खून पड़ा था | बगीचे के पास एक बाबा रहता है जब उससे पूछा प्रकाश कहा है तो वह बताने से मना करने लगा | भतीजे टिंकू ने जब ट्यूबबेल के पास बने कुए में देखा तो उसमे प्रकाश का शव पड़ा था |

पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए चलाया रेस्क्यू


कुए में शव पड़े होने की जानकारी पर सचेण्डी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके शव को बाहर निकाला | एसपी ग्रामीण जेपी सिंह का कहना है कि ह्त्या करके शव को कुए में फेंका गया है | रेस्क्यू करके शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है | ह्त्या किसने और क्यों की इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है | फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटना स्थल से कई ऐसे साक्ष्य जुटाये है जिससे जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision