Latest News

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

#अडानी समूह ने दिखाई मेट्रो प्राेजेक्ट काे लेकर द‌िलचस्पी, यह रही वजह।



कानपुर:- शहर में प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट में साझीदारी के लिए गुजरात के अडानी समूह ने रुचि दिखाई है। मेट्रो प्रोजेक्ट में निवेश के बाद होने वाले नफा-नुकसान की गणना के लिए कंपनी के प्रतिनिधि मंगलवार को केडीए आएंगे।प्रतिनिधि मेट्रो की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) और इसके प्रस्तावित रूट का अध्ययन और परीक्षण करेंगे। केडीए मेट्रो समेत कई प्रोजेक्टों की इंवेस्टर्स मीट में भी रखेगा। कानपुर मेट्रो की संशोधित डीपीआर को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। संशोधित डीपीआर में मेट्रो की लागत 18,308 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें करीब 25-25 फीसदी (ऋण समेत) अंश केंद्र और राज्य सरकारें देंगी।



बाकी 50 फीसदी अंश (करीब नौ हजार करोड़ रुपये) निजी साझीदार को वहन करना होगा। प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि 21 और 22 फरवरी को लखनऊ में होने वाली इंवेस्टर्स मीट के लिए देश भर में बैठकें, रोड शो कर रहे हैं। इनके जरिए निवेशकों को प्रदेश में जारी प्रोजेक्टों में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।​बीते दिनों मुंबई में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव (आवास) मुकुल सिंहल ने विभिन्न कंपनियों के निदेशकों को मेट्रो प्रोजेक्ट में निवेश करने का न्योता दिया था। सोमवार को केडीए वीसी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि अडानी समूह की ओर से लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में मंगलवार को प्राधिकरण में प्रतिनिधिमंडल आएगा। कंपनी के प्रतिनिधि मेट्रो की डीपीआर समेत अन्य जानकारियां लेंगे। मेट्रो रूट का दौरा भी संभावित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision