Latest News

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

#नक्सली हमले में उन्नाव का जवान शहीद।



उन्नाव:-पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में नक्सली हमले में उन्नाव का भी एक जवान शहीद हो गया। उसके शहीद होने की खबर जैसे ही उसके घरवालों को बटालियन की तरफ से दी गई कोहराम मच गया। बीएसएफ में नौकरी पाने के बाद जवान की पहली तैनाती थी।


जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद निवासी अरविंद कुमार 2011 में बीएसएफ में भर्ती हुई थी। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग आसाम में हुई। कई जगहों पर तैनाती के बाद वह कूच बिहार वेस्ट बंगाल में तैनात था । बुधवार की रात को वह अपनी टुकड़ी के साथ ड्यूटी कर रहा था तभी नक्सलियों ने टुकड़ी पर हमला बोल दिया । नक्सलियों का मुकाबला करते हुए अरविंद शहीद हो गया । गुरुवार को सुबह घर पर बीएसएफ कमांडर ने अरविंद के शहीद होने की सूचना दी । मां बेलपति देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि अरविंद के पिता  20 साल पहले दिल्ली में लापता हो गए थे जिसके बाद नहीं लौटे। अरविंद के शहीद होने से पूरे गांव में मातम छाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision