Latest News

शनिवार, 27 जनवरी 2018

#कार ने साइकिल में मारी टक्कर, कार गिरी नहर में, ड्राइवर हुआ फरार



कानपुर(पृथ्वी गुप्ता):- नौबस्ता में शनिवार सुबह कोहरे की धुंध में तेज रफ्तार एक लग्जरी कार साइकिल सवार शिक्षक को टक्कर मारते हुए केशव नगर नहर में जा घुसी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो ड्राइवर कार का शीशा खोलकर भाग निकला। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जरौली निवासी ब्रजेशचंद्र शुक्ला कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म सरस्वती स्कूल में संस्कृत के अध्यापक हैं। शनिवार सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहे थे। केशवनगर पुलिया के पास पीछे से आई लक्जरी कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह लड़खड़ाकर साइकिल सहित गिर पड़े। हादसे के बाद पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने कार तेजी से दाईं तरफ मोड़ी, जिससे वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी। राहगीरों ने कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्रजेशचंद्र शुक्ला को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर कार को क्रेन से निकलवाया। वहीं, ड्राइवर मौके से भाग निकला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision