कानपुर 09 फरवरी 2018(मो.आदिल/आशु खान):- खपरामोहाल पुल पर एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवक पुल पर आग का गोला बनकर पुल पर दौड़ता रहा तो ट्रैफिक थम गया। सुबह ऑफिस का वक्त होने के नाते ट्रैफिक लोड भी था। कुछ लोग बचाने के लिए उतरे जरूर लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि कोई कुछ नहीं कर सका। यूपी 100 के सिपाहियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवक पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
रेलबाजार थाने के इंस्पेक्टर संतोष सिंह के मुताबिक युवक की शिनाख्त राजबहादुर उर्फ बाबा उर्फ इलाहाबादी के तौर पर हुई है। इसे इलाके के लोगों ने कई बार भीख मांगते हुए भी देखा है और वैसे यह शिव मोहन बैंड में भी नौकरी करता था। इलाके में और पूछताछ करने के बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि भूरी नाम की एक तलाकशुदा महिला से वह प्रेम करता था। वह कई बार उससे शादी करने के लिए कह चुका था मगर भूरी ने शादी करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था।
इंस्पेक्टर के मुताबिक शुक्रवार की सुबह भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद राजबहादुर पुल पर पहुंचा मिट्टी का तेल डालकर उसने खुद को आग लगा ली। राहगीर ने यूपी 100 के वाहन को दी सूचना आग लगाने के बाद राजबहादुर आग का गोला बन सड़क पर दौड़ा। खपरा मोहाल से कैंट की तरफ जाने वाले एक नागरिक ने टर्निंग प्वाइंट पर खड़े यूपी 100 के वाहन को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर को जानकारी होने के साथ उन्होंने भी दरोगा को भेजा। वहां के इलाकाई लोग भी आगे आए। मगर उसके बावजूद राजबहादुर बच नहीं सका। वह इतनी बुरी तरह जल गया था कि उसका शरीर तक अकड़ गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें