Latest News

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

#नकल करा रहा केन्द्र व्यवस्थापक गिरफ्तार।



कानपुर:- कानपुर देहात में सूलाबाद के आदर्श इंटर कालेज में डीआईओएस व जेडी ने छापा मारकर केन्द्र व्यवस्थापक को नकल कराते पकड़ लिया। डीआईओएस ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी और केन्द्र व्यवस्थापक को गिरफ्तार करा लिया।

केन्द्र व्यवस्थापक रामप्रकाश सविता की गिरफ्तारी के साथ डीआईओएस ने सेंटर डिबार करने की भी संस्तुत कर दी। केन्द्र व्यवस्थापक की गिरफ्तारी से जिले में हड़कंप मच गया और नकल माफिया जिला छोड़ने लगे हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision