सहकारी संघ के अध्यक्ष ने गांव के हित के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट
सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ किसान नौजवान के हितों की रक्षा के लिए तमाम प्रयास में लगे हुए और उनको देख कर लगता भी होगा की शायद योगी सरकार ने गांव का विकास हो रहा होगा लेकिन ये कहा जाये जी 100 प्रतिशत यह बिलकुल सही है तो ऐसा कुछ भी नही आप को हम बताते है प्रतापपुर विकास खंड की सहकारी संघ लिमि की हकीकत जहा तमाम सालो के प्रयासों के बाद भी हालात में कुछ सुधार नही हुआ सहकारी संघ के अध्यक्ष ने हमे बताया जी इस संघ के भवन के निर्माण 1969 में हुआ था और उस सरकार में कार्यायत सहकारिता मंत्री ने इसका उद्घाटन कर गांव के विकास की नींव रखी लेकिन उसके बाद से आज तक किसी भी सरकार ने ध्यान नही दिया जब की इस संघ के अध्यक्ष का कहना है 150 गांव में खाद ,बीज ,दवाईओ का वितरण सुचारू रूप ने नही होने का कारण गांव के किसानों और अन्य व्यक्तियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है यहाँ तक की इसका भवन की जर्जर हो चूका अब देखना होगा की संघ के अध्यक्ष जय देव सिंह चंदेल के पत्र को मुख्यमंत्री कितना ध्यान देंगे जिससे गांव के हालात बदल जाये ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें