कानपुर 21 मार्च 2018 (दिग्विजय सिंह). कानपुर जिले की पुलिस से लेकर
अफसर तक बीजेपी नेताओं की एक नहीं सुन रहे हैं, वो भी तब जब सूबे में उनकी
सरकार है। ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र में नहर विभाग एवं ग्रीन बेल्ट
की भूमि पर अवैध कब्जा कर ब्रिकी किए जाने का है, जिसमें पनकी पुलिस ने
भाजपा नेता की शिकायत को भाव ही नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार पनकी में भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत
स्थानीय भाजपा नेता जय सिंह सूर्यवंशी ने जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष थाना
पनकी से की थी, पर पनकी पुलिस ने मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया।
इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो पनकी पुलिस भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक
के फोन के बावजूद मामले में कार्यवाही करने के स्थान पर लीपापोती करने में
जुटी है। अब भाजपा नेता ने एंटी भू माफिया पोर्टल पर मामले की आनलाइन
शिकायत दर्ज करवाई है। विचारणीय बात है कि योगी के राज में जब भाजपा नेताओं
का ये हाल है तो आम जनता की तो बिसात ही क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें