Latest News

सोमवार, 19 मार्च 2018

रात के बादशाह ने गिराया बिजली का खम्बा सुतरखाना निवाशियों की बिजली गुल


कानपुर:-जैसे ही रात होती है रात के बादशाह (ट्रक ड्राइवर )शहर के अंदर घुस कर आतंक फैलाने लगते है। संकरी संकरी गलियों में माल उतरवाने के लिये व्यापारी किसी भी हद तक जाने को तैय्यार हो जाता है और पुलिस का भी क्या कहना पैसा दो और किसी भी गली में बड़े बड़े ट्रक घुसा दो।
आज ऐसा ही एक मामला कानपुर स्थित सुतखाना में देखने को मिली भदौरिया ट्रांसपोर्ट के एक ट्रक ने एक बिजली के खम्बे को अपना निशाना बना लिया। जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी ट्रक के उत्पात को देख क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है यहां रोज कोई न कोई ट्रक रोज घुसता है जिससे क्षेत्ररीय लोगों को काफी कठिनायियो का सामना करना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision