Latest News

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

स्टेट जी एस टी कार्यालय बना कसीनो.टकराते है जाम से जाम

रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह
----------------------------------
स्टेट जी एस टी कार्यालय बना कसीनो.टकराते है जाम से जाम

कानपुर :-अब सरकारी महकमे में चलने लगे जुयें के अड्डे साथ में मधुशाला.शाम होते ही स्टेट जी एस टी कार्यालय के  कर्मचारी यूनियन ऑफिस में काफी समय से चल रहा मयखाना और जुए का अड्डा आज कल्‍यानपुर पुलिस और कुछ पत्रकारों के प्रयासों से एक्‍सपोज हो गया। कवरेज के दौरान एसजीएसटी कर्मचारियों ने नशे की हालत में पुलिस और पत्रकारों पर पथराव किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर के लखनपुर इलाके में स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय शाम होते ही नशेबाजी और जुए का अड्डा बन जाता था। मामले की सूचना कई दिनों से स्‍थानीय पत्रकारों को मिल रही थी आज देर शाम जब थाना कल्‍यानपुर पुलिस ने पत्रकारों के सहयोग से यहां छापा मारा तो एसजीएसटी कर्मचारियों ने नशे की हालत में पुलिस और पत्रकारों पर पथराव किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मौके से पुलिस ने तीन कर्मचारियों को धर दबोचा जिनमें श्‍याम गुप्‍ता नाम का एसजीएसटी का एक बाबू भी शामिल है। पकड़े गये बाकी दो कर्मचारी यहां ड्राइवर हैं, शेष जुआड़ी पथराव के आड़ में भागने में सफल रहे। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस कार्यवाही जारी है। कहने वाले तो यहां तक कह रहे है की कभी कभी ये जुआ लाखों तक पहुंच जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision