Latest News

शुक्रवार, 18 मई 2018

घंटाघर बड़ी मस्जिद में सुतरखाना पुलिस चौकी इंचार्ज ने रोजेदारो से लिया सुरक्षा जायजा


रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ शावेज आलम

कानपुर :-कई सालों से लगातार बड़ी मस्जिद घंटाघर की कमेटी द्वारा मस्जिद के बाहर रोजा अफतार किया जाता है जिसमें  क्षेत्र के लोगों के अलावा काफी संख्या में मुसाफिर रोजा खोलते है स्टेशन पास होने के कारण/ सुतर खाना चौकी इंचार्ज अमर सिंह व कांस्टेबल ब्रजेश के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुये रोजादारों की खैरियत व उनको होने वाली दिक्कतों की जानकारी लेते हुए मस्जिद के आसपास की सुरक्षा का जायजा लिया।चौकी इंचार्ज ने नमाज़ियों व रोजेदारों को भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया की पुलिस आपकी सुरक्षा में 24घंटे तैनात है ।वही रोजेदारों व मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने भी पुलिस को धन्यवाद देते हुए रोजाअफतार में साथ देने का न्यौता दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision