Latest News

शुक्रवार, 22 जून 2018

किसान नेता अशोक कटियार ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किसान पाठशाला में मुख्यमंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया


लखनऊ : फरुखाबाद में जन्मे किसान नेता अशोक कटियार ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित किसान पाठशाला में किसानों की समस्या को प्रमुखता से रखा ।आप को बताना चाहते है अशोक कटियार भारतीय जनता पार्टी में किसान मोर्चा के वरिष्ट नेता है और उत्तर प्रदेश से कद्दावर सांसद डॉ  स्वामी साक्षी जी महाराज के निजी सचिव भी है इन्होंने पिछले कई वर्षों से आलू किसानों की समस्या को  राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक आवाज़ उठाई है जिसके कारण पिछले वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आमंत्रित कर के अशोक कटियार का सम्मान किया था उनका कहना है कि किसानों की समस्या को लेकर ये प्रयास उनका जारी रहेगा जब तक की हमारे किसान खुशहाल नही हो जायेंगे  और नहर सिंचाई के सम्बन्ध में कई तर्क मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किये । अशोक कटियार के इस संघर्ष को देखकर लगता है हमारे हिंदुस्तान में 25 % ऐसे व्यक्ति अगर सांसद और विधायक होते तो किसानों की हालत इतनी बत्तर न होती  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision