मोहित पाण्डेय के साथ दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर रेलवे संन्ट्रल और बस अड्डे,पार्कों और भी सार्वजनिक स्थानों के बाहर जहरीला पानी बेंचा जा रहा है
मिनरल वाटर के नाम पर लोगों को पिला रहे हैं जहर खाद्य विभाग की क्यो नही पड़ रही नजर
ऐसे फर्जी पानी का पैकेट बनाने वाली फैक्ट्रियों पर जहाँ मिनरल वाटर के नाम पर पाँच रुपये दस रूपये में ठेले वालों और गुमटियो,बाल्टियो मे लोग पानी का पाउच रख कर बेचते हैं
जिन पाउचो पर किसी भी मानक पूर्ण की मोहर नहीं है इन पाउचो मे पानी के नाम पर यात्रियों को जहर पिलाया जाता है
जिसके पानी का स्वाद पीने में कड़वा लगता है क्यो खाद्य विभाग इन पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों को बिना जांच किये पास कर देती हैं
और उसे लापरवाही के साथ लोगों तक पहुंचा दिया जाता हैं
कानपुर प्रशासन के नाक के नीचे से धड़ल्ले से पीने के पानी का काला कारोबार चल रहा है
अब सोचने वाली बात यह है कि प्रशासन ने मौन धारण क्यों कर रखा है
कहीं न कहीं इन बिचौलियों और खाद्य विभागों की साँझ गाँठ है
इन बिचौलियों के नाम के साथ पब्लिक स्टेटमेंट टीम साक्षो के साथ नाम उजागर करेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें