Latest News

गुरुवार, 21 जून 2018

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने ग़ाज़ियाबाद के रतन भोजनालय में मारा छापा


कुछ दिनों से मिल रही थी मिलावटी सामान की शिकायत ।।

पब्लिक स्टेटेमेंट न्यूज़ से सूचित  शुक्ला की रिपोर्ट ।।

ग़ाज़ियाबाद :-  खाने के रूप में  आम जनमानस को मीठा ज़हर खिलाने वालो की अब खैर नही नही ऐसा आज ग़ाज़ियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 में रतन भोजनालय में छापेमारी के दौरान  दिखा जहाँ उच्चाधिकारियो की गठित टीम ने भोजनालय में छापा मार कर कई खामियां पायी गयी जाँच रिपोर्ट के अनुसार रतन भोजनालय परिसर गन्दगी से भरा हुआ था और अन्य खाने के पदार्थ भी मानक के विपरीत थे जिसका संदेह होने पर अधिकारीयो की गठित टीम ने सैंपल लेकर टेस्टिंग को भेजा गया ।यह तो एक सिर्फ रतन भोजनालय था न जाने कितने ऐसे ढाबे ग़ाज़ियाबाद  शहर में संचालित होते है जो खाद्य सुरक्षा के आदेशों को ताक में रख कर जनता को खाने के रूप में मीठा जहर खिला रहे है । अब देखना होगा की रतन भोजनालय में लिए गए सैंपल फेल होंगे या अधिकारी  कर देंगे इसको पास ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision