Latest News

गुरुवार, 28 जून 2018

देश को खोखला करते हुए रेलवे और जीएसटी के अधिकारी

 
रिपोर्ट दिग्विजय सिंह 9044548961

 कानपुर 23.6.18 को पड़ा था छापा कानपुर सेंट्रल स्टेशन में डीएम और एडीएम सिटी जीएसटी अधिकारी भी मौजूद थे छापे के दौरान काफी  तादाद में सेल टैक्स चोरी का माल बरामद हुआ जो कि करोड़ों में थी इसी जांच पड़ताल में कुछ ऐसा माल मिला जो कागज में मीठी सुपारी लिखा था और जब उस माल को जीएसटी कमिश्नर राजेंद्र राय जी ने खोल कर देखा तो उसमें गगन गुटखा था माल तकरीबन 250 बोरा थी जो कि पर्चे में एक बोरे को एक बैग लिखा जाता है रेलवे अधिकारी को यह नहीं मालूम बैग और बोरे में अंतर क्या है इस सम्बन्ध में जब जीएसटी अधिकारी सुशील सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की जो माल पकड़ा गया था वह रेलवे ने दिया नहीं जब मेरे संवाददाता ने पूछा कि इस पर क्या कार्यवाही हो रही है तो गोलमोल जवाब दिया देखने की बात है कि रेलवे अधिकारी माल की जांच क्यों नहीं करते अपनी कमाई के चक्कर में कर रहे हैं देश का नुकसान अगर इन करप्ट अधिकारियों को रोका नहीं गया तो यह देश को खोखला कर बेच देंगे अब देखना यह है क्या कार्यवाही होती है देश के करप्ट अधिकारियों पर कब तक चुप रहेगी सरकार क्यों छोड़ा गया माल ।।आप को बताना चाहते है जब भी स्टेट जीएसटी  का छापा रेलवे परिसर में पड़ता है तब  करोड़ो की कर चोरी पकड़ी जाती है रेलवे और जीएसटी के अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते है जब की जो भी माल बुक किया जाता है उसकी समस्त जिम्मेदारी स्टेट जीएसटी की बनती है ।।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को ख़त्म करने में पूरी ताकत लगाये है  लेकिन रेलवे और जीएसटी की इस आंख मिचौली में देश खोखला होता हुआ दिखाई दे रहे है ।।आगे के खबर में हम आप को बताएंगे कौन इस गोरखधंदे में शामिल है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision