Latest News

गुरुवार, 28 जून 2018

पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले अपराधी मनी कुमार को आखिरकार पुलिस ने काबू करने में सफलता पाई

Jun 28,2018 (पंकज गोबिद )

बीते दिनो पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले मनी कुमार को आखिरकार पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल कर ली है। उसे थाना मॉडल टाउन पुलिस ने काबू किया। फिलहाल पुलिस द्वाराा आगे की पूछताछ जा रही है एसीपी धर्मपाल ने बताया कि मनी व सनी दोनों भाइयों को बीते दिनों थाना दुगरी की पुलिस ने काबू किया था। लेकिन मनी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में सफल रहा था। तब आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 84 तोले सोना और करीब ₹400000 की नकदी बरामद की थी। अब मनी को काबू करके उसके कब्जे से 2 सोने की अंगूठियां बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात से पहले रेकी करते थे और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision