Latest News

शनिवार, 28 जुलाई 2018

भाजपा के संगठन मंत्री राम कृपाल सिंह ने रेनॉल्ट शोरूम की करी शिकायत #Public statement


सर्विस सेंटर प्रबंधतंत्र पर फर्जीवाड़ा कर इंश्योरेंस कंपनी को चपत लगाने के आरोप , कस्टमर से भी ठगी 

कानपुर 28/7/2018 (राजेंद्र केसरवानी)आरटीओ कार्यालय में आज उस समय अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे जब भाजपा के संगठन मंत्री राम कृपाल सिंह ने रेनॉल्ट शोरूम के प्रबंधक की शिकायत कर दी भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि हमारी गाड़ी क्विड कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गयी थी उन्होंने अपने वाहन को कंपनी के सर्विस सेंटर में बनने के लिए दीया रिपेयरिंग व पार्ट्स की पूरी लागत इंश्योरेंस कंपनी से ले लिया गया और अब उनसे अतिरिक्त ₹20000 की मांग की जा रही है जिसकी शिकायत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आदित्य त्रिपाठी से की गई है ।

क्या कहा ए.आर.टी.ओ.आदित्य त्रिपाठी ने 

जब इस संबंध में ए.आर.टी.ओ. आदित्य पार्टी से पूछा गया तो वह पहले तो टाला मटोली करने लगे लेकिन उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि तमाम नेता आते रहते हैं शिकायत करने मामले की जांच तो हमें करनी है यदि वह गलत होगा तो कार्यवाही की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision