Latest News

सोमवार, 23 जुलाई 2018

दबंगों का आतंक नहीं बनने दे रहे घर की दीवारें #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 
 गांव के दबंग लोग घर के बाहर दीवार नहीं बनने दे रहे
उरई। ग्राम परवतपुर थाना जालौन की कौशल्या देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक जालौन को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि ग्राम के दबंग टाइप के रामदास व पंकज मिश्रा पुत्र गण ईश्वर दयाल मुझे अपने मकान के आसपास की दीवार नहीं बनने दे रहे हैं। और मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इन दोनों का गांव में काफी आतंक है। जिससे हम पति पत्नी काफी भयभीत हैं। इन दबंग लोगों का गांव में बहुत आतंक है। इस कारण इनके खिलाफ कोई गवाही देने के लिए तैयार नहीं है।.                 पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए दम्पति ने उक्त दोनों दबंगों से जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए कारवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision