*शहर में अतिक्रमण के सवाल पर बौखला गए टी. आई. साहब....*
*के.डी. ए. वीसी सौम्या अग्रवाल ने नगर निगम पर ताना निशाना .....नगर आयुक्त नहीं उठा रहे फ़ोन*
कानपुर 23/07/2018 ( दिग्विज सिंह )--प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों में कानपुर को आई. टी. एम. एस. सिस्टम इसलिए दिया था ताकि शहर का यातायात सुधरेगा ,और लोग अनुशासित होंगे । लेकिन यातायात के अधिकारी इस सिस्टम को सफलता पूर्वक चलाने में नाकामियाब साबित हो रहे हैं । वहीं शहर के विभिन्न चौराहों पर ठेले वाले और ख़ुम्चे वालों ने अतिक्रमण फैला रखा है । जब इस संबंध में टी. आई. दिनेश कुमार सिंह से से बात की गई तो वह बौखला गए और बद्तमीजी पर उतारू हो गए टी. आई. साहब ने बताया कि आप के. डी. ए. से बात करो। वहीं के.डी. ए. वीसी का कहना है कि नगर निगम से बात करो । यातायात व्यवस्था को सुधारने की ज़िम्मेदारी लिए विभागों के मुखिया के यह बयान अपने आप में गैर ज़िम्मेदाराना हैं । इस आफिस ऑफिस के चक्कर में शहरी परेशान हो रहे हैं और इसका लाभ भ्रष्टाचारी उठा रहे हैं । वहीं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा से कई बार संपर्क करने की कोशिस की गई लेकिन उनका फ़ोन नहीं उठा ।
*शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल फ़ेल 70 हज़ार चालान विभाग में डंप पड़े .*
शहर में जब से एकाकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (I.T.M.S.) की लॉन्चिंग हुई है तब से लेकर अब तक विभागीय सूत्रों की मानें तो लगभग 70 हज़ार चालान यातायात विभाग में डंप पड़े हुए हैं । शहर के कई चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़े हुए हैं *ऐसे में विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में हैं ।* *कहीं ऐसा तो नहीं सरकारी सिस्टम को फेल करके सरकार की छवि तो नहीं धूमिल की जा रही है ।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें