Latest News

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

कानपुर में स्वछता अभियान को ठेंगा दिखाते नगर-निगम और रेलवे परिसर के आलाधिकारी #public statement

पंकज केसरवानी की रिपोर्ट 
कानपुर : आज दिनांक 7.8.18 घंटाघर रेलवे स्टेशन के पास लगा पड़ा हैं कूड़े का अंबार जहां पर रोजाना यात्री हजारों की संख्या में आते और जाते रहते हैं और उन्हें इस भयंकर गंदगी और बदबू को बर्दास्त करना पड़ता हैं वही पर पड़े कूड़े को जानवर और फैलाकर रेलवे परिसर को और भी गन्दा करते हैं कानपुर में घंटाघर रेलवे का हाल देखे तो बद से बदत्तर हैं यहाँ पर फैलीं गंदगी को यहाँ के नगर-निगम और अधिकारी नहीं देख पा रहें हैं और न ही रेलवे परिसर के आलाधिकारी जो रेलवे परिसर का निरीक्षण आए दिन तो करते हैं लेकिन  जहां का निरीक्षण करना चाहिएं उस स्थान को नजर अंदाज कर जाते हैं उनको रेलवे परिसर पर भरा हुआ कूड़े का ढेर लगा पड़ा हैं जो दिखाई नहीँ दे रहा हैं आने-जाने वाले यात्रियो को इस गंदगी के कारण बड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं कूड़ा भरा होने पर जानवरो का भी वहां पर जमावड़ा लगा रहता हैं और जानवर वहां पर अचानक लड़-भिड भी जाते हैं जिससे वहां पर गुजरने वाले यात्रियो को अपनी जान बचाकर भी भागना पड़ता हैं हम जानना चाहते हैं की रेलवे परिसर इस समस्या और वहा पर फैलीं गंदगी कों क्यों नहीं देख रहा हैं क्या जब किसी जानवरों के लड़ने-भिड़ने से कोई यात्री दुर्घटना का शिकार हो जाएगा तब ये आधिकारी और आलाधिकारी कुछ कदम उठायेगे या फिर रेलवे स्टेशन परिसर पर ऐसे ही कूड़ा करकट का अंबार भरा ही रहेंगा  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision