Latest News

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

जनसुनवाई के मामलो में फिसड्डी साबित होता हुआ कानपुर विकास प्राधिकरण ।। निस्तारण रिपोर्ट में गोलमोल सा देते है जवाब



कानपुर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब सत्ता संभाली थी उनका पहले शब्द आम जनमानस की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण था लेकिन उनकी इस पहल को कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पलीता लगाते हुए दिखाई दे रहे है ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है जहाँ जोन 3 के अंतर्गत आने वाले बिंगवां इलाके से है जिसमें बिंगवां इलाके के सूचीबध्द भूमाफिया नवाब सिंह राणा को सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति के सचिव भगवान दास दीक्षित ने आराजी संख्या 274 ,277 में जो की ग्राम समाज की भूमि है उसको सूचीबध्द भूमाफिया के पुत्रों को बेच डाली वो भी अपनी जमीन को ग्राम समाज की जमीन से बिना विभाजन करे इस विषय में पूरी जानकारी कानपुर विकास  प्राधिकरण के उच्चाधिकारियो को है लेकिन कोई भी  कार्यवाही नही करते है अब आप खुद ही समझ सकते होंगे की कार्यवाही क्यों नही हो रही है और विभाग को ऐसा क्या लालच है कि एक सूचीबध्द भूमाफिया के ऊपर क्यों  कार्यवाही नही हो रही है ? क्या ग्राम समाज की भूमि पर बैनामा करने वाला व्यक्ति भूमाफिया की सूचि में नही आता है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision