Latest News

शनिवार, 12 जनवरी 2019

लुटेरों ने इंडिका कार के साथ रस्सी बांधकर एटीएम उखाडऩे की कोशिश की।#public statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)पंकज  गोविंद की रिपोर्ट 12/01/19 लुधियाना लुटेरों ने इंडिका कार के साथ रस्सी बांधकर एटीएम उखाडऩे की कोशिश की तीन लुटेरों ने देर रात वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। मुंडिया कलां इलाकें में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाडऩे की कोशिश की। आरोपियों ने अपने साथ लायी इंडिका कार से रस्सा बांध कर एटीएम को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। घटना के बारे में शुक्रवार की सुबह राहगीर ने एटीएम में लगे शटर के ताले टूटे देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। जब चौकी मुंडियां कलां की पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर मशीन क्षतिग्रस्त थी। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो तीन लोग सामने आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौकी मुंडियां कलां के इंचार्ज एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि मुंडियां इलाके में एक्सिस बैंक का एटीएम लगा है। रात को एटीएम बंद कर सिक्योरिटी गार्ड चला जाता है। देर रात को तीन लोग इंडिका कार में सवार होकर आए। आरोपियों ने एटीएम के ताले तोड़े और अंदर मशीन को उखाडऩे की कोशिश की, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने रस्सी को गाड़ी के साथ बांध कर मशीन खीचने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भी कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद वह वहां से चले गए। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि राहगीर सुबह पैसे निकलवाने गया तो शटर टूटा देख और अंदर मशीन क्षतिग्रस्त देख उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। जिसमें तीन लोग सामने आ रहे है।फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision