Latest News

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

आज हिन्दू सिख जागृति सेना ने निकाली 11 वीं विशाल शोभा यात्रा।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट रिपोर्ट पंकज गोविंद की रिपोर्ट) लुधियाना: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री हिन्दू सिख जागृति सेना ने निकाली 11 वीं विशाल शोभा यात्रा

शिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में श्री हिन्दू सिख जागृति सेना की किरपाल नगर यूनिट की तरफ से मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग,उपप्रधान राजेश शर्मा,व विपिन शर्मा की अध्यक्षता में 11 वीं विशाल शोभा यात्रा किरपाल नगर से निकाली गयी व सैकडो शिव भक्तों ने शिव रथ को नंगे पैरों के साथ खींचा। शोभा यात्रा में सीनियर डिप्टी मेयर शाम सूंदर मल्होत्रा,पार्षद नवकार काला व विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में शोभा यात्रा में शामिल हुए।शोभा यात्रा पूरी विधिविधान मंत्रोउचारण के साथ शुरू हुई जोकि किरपाल नगर से होती हुई न्यू माधोपुरी,गऊशाला चौंक,डवीजन न 3 चौंक,गऊशाला रोड,इकवाल गंज,ख्वाजा कोठी से होती हुई प्राचीन शंगला शिवाला में भगवान शिव की महाआरती के उपरान्त सम्पन्न हुई।शंगला शिवाला में भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक किया गया। शोभा यात्रा का विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ तथा पुरे मार्ग में खाने पीने के विभिन्न प्रकार के स्वागती स्टेज लगाई गयी।शोभा यात्रा में गंगा जल लिए कांवड़िये,विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चे,व कई झांकिया शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर किरपाल नगर यूनिट व संगठन के उप-प्रधान राजेश शर्मा व प्रधान प्रवीण डंग ने शिवरात्रि महापर्व( 4 मार्च )कि सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्य ही शिव हैं और शिव ही सुंदर है। तभी तो भगवान आशुतोष को सत्यम शिवम सुंदर कहा जाता है। भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ही महापर्व है...शिवरात्रि उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य धर्म प्रचार के साथ साथ आपसी भाईचारे को बढ़ाना है तथा जातपात से उठ कर मानवता की भलाई के साथ आपसी एकता को दर्शाना है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision