Latest News

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

बैंक में सर्वर की समस्या से ग्राहकों को मुसीबत।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/03/19 उरई(जालौन) भारतीय स्टेट बैंक शाखा आटा मे आये दिन सर्वर की समस्या से ग्राहकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
 मालूम हो कि आटा स्टेट बैंक से करीब डेढ़ दर्जन गांव के उपभोक्ता जुड़े हैं और इस समय शादी विवाह का समय चल रहा है, जिन लोगों ने बैंक में खाता खोलकर अपने रुपये जमा कर रखें हैं, वह व्यक्ति आये दिन सर्वर न आने से अपने रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं। पिछले पूरे सप्ताह सर्वर नहीं आए ।इसी प्रकार डिग्री क्लास की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं कई छात्रों को रुपये की जरूरत होती है वह भी अपना रुपया नहीं निकाल पा रहे हैं।
 इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि सर्वर की टैक्निकल फाल्ट है शीघ्र दूर कर ली जाएगी।उसके बाद बैंक का कार्य यथावत चलने लगेगा। ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारक सुनील दत्त पान्डेय, महेश गुप्ता, रामनाथ, महेश पान्डेय, शिव कुमार आदि ने बताया कि चूंकि स्टेट बैंक मे बीएसएनएल के माध्यम से नेटवर्क आता है और बीएसएनएल का नेटवर्क अक्सर फेल रहता है।इसी कारण बैंक में भी यह समस्या रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision