( पंकज गोविंद की रिपोर्ट)02/03/19 लुधियाना: शादी के रिश्ते के बहाने घुसकर लोगों को बेहोश कर लूटने वाला गिरफ्तार।अखबारों में विज्ञापनों से ढूंढता था शिकार। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड कर उसके कब्जे से एक एक्टिवा, 10 मोबाइल फोन, 3 जोड़े सोने की बालियां व 3 सोने की अंगूठियां बरामद की हैं।पुलिस के मुताबिक आरोपी राम तीरथ उर्फ हैप्पी निवासी खन्ना को गुप्त सूचना के आधार पर जैन का ठेका चौक लुधियाना से गिरफ्तार किया गया जो बीते कुछ दिनों से लुधियाना के गांव झाबेवाल में रह रहा था। अभी तक आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है। आरोपी भोले भाले लोगों को घेरकर डरा धमकाकर उनसे मोबाइल छीनता था। वहीं पर वह अलग अलग अखबारों में शादी संबंधी आने वाले विज्ञापनों के आधार पर संबंधित लोगों से रिश्ता करवाने के बहाने समय लेता था और बाद में उनके घर में चला जाता था और वहां मौजूद व्यक्तियों को चाय में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद घर से कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें