Latest News

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

अमित शाह की जनसभा स्थगित, नया कार्यक्रम मिलने की उम्मीद।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/04/19 उरई (जालौन)भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया। उनकी जनसभा को प्रत्याशी के पक्ष में बेहद उपयोगी माना जा रहा था। अब उम्मीद लगाई गई है कि शायद नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो जाये।

शाह को उरई के जी आई सी मैदान में 25 अगस्त को जनसभा संबोधित करनी थी।इसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी थीं। कालपी की जनसभा फीकी रहने से हाईकमान तक यहाँ की सभा को लेकर प्रतिष्ठा लगाये था। दो दिन पूर्व संगठन मन्त्री सुनील बंसल  ने यहाँ आकर नये तरीके से निर्देश दे गये थे।साफ तौर पर कहा गया था कि भारी भीड़ जुटा कर कालपी में रही कमी की भरपाई हो ताकि चुनाव में गलत मैसेज न जाने पाये।

मंगलवार को इसी सम्बन्ध में चुनाव कार्यालय पर मीटिंग की गई जिसमें लोगों को जिम्मेदारी सौपी गई। बताया जाता है कि गांवों से भीड़ लाने को 125 बसों की व्यवस्था की गई थी। मंच की तैयारी की जिम्मेदारी डॉ दिलीप सेठ को सौपी गई थी।तेजी से मैदान पर काम हो रहा था , सूचना के बाद ठप करना पड़ा । कार्यकर्ता को भी निराशा हुई है। मुख्यालय पर किसी नेता की सभा न होने से इसे चुनाव की दृष्टि से ठीक नहीं बताया जा रहा ।अब एक उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि एक -दो दिन में किसी बड़े नेता का कार्यक्रम मिल जाये।मोदी की सभा होने की भी उम्मीद रखी जा रही। उधर प्रियंका का 25 को रोड शो है और मायावती - अखिलेश 26 को यहाँ आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision