Latest News

रविवार, 14 अप्रैल 2019

किसानों की आफत बने अन्ना मवेशी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/04/19 उरई (जालौन) जनपद में किसान पिछले सालों से अन्ना मवेशियों से हलकान है। किसानों की इस विकराल समस्या पर कोई प्रत्याशी बात नहीं कर रहा है।
  जनपद जालौन मे पिछले तीन चार वर्षों से किसान अन्ना पशुओं को लेकर खास परेशान है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उसने वर्तमान सरकार मे सांसद भानु प्रताप सिंह से आशा की थी कि अब इस चुनाव में वर्तमान सरकार के सांसद तथा भाजपा के प्रत्याशी उसकी समस्या को गौर करेंगे तथा किसानों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कोई ठोस पहल करेंगे।किन्तु किसानों की इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। इसके अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी भी किसान की इस परेशानी को लेकर कोई आश्वासन नहीं दे रहे हैं।
  मालूम हो कि बुन्देलखण्ड के इस जिला जालौन मे किसान फसल तो बो देते हैं किन्तु उनकी रातदिन रखवाली करना पड़ता है।भयंकर सर्दी में जब आदमी रजाई से निकलने का मन नहीं करता ,उस समय किसान खेतों में अन्ना पशुओं से अपनी फसल रखा रहा होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision