(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/04/19 उरई। पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि शहर में आईपीएल मैच को लेकर सट्टा का खेल चल रहा है।पुलिस ने बहुत मशक्कत करके आज दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव दौरान जुँआड़ियों/आईपीएल मे सट्टा खेलने खिलाने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए एएसपी के निर्देशन में सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई/स्वाट टीम को लगाया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई तथा स्वाट टीम ने संयुक्त प्रयास से अभियुक्त जवाहर राजपूत पुत्र मानसिंह निवासी राजेन्द्र नगर उरई तथा अंकित अहिरवार पुत्र उदय भान सिंह रामनगर उरई को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने जुर्म का इकबाल किया और बताया कि हम लोग मोबाइल से आईपीएल का सट्टा लगा रहे थे कि थाना कोतवाली द्वारा पकड़े गए। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 9200 रुपये नकद तथा तीन मोबाइल बरामद किए।
गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक हरपाल सिंह, योगेश पाठक कोतवाली उरई तथा उप निरीक्षक सुदीश कुमार प्रभारी स्वाट टीम के साथ अन्य सहयोगियों की भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें