Latest News

शुक्रवार, 31 मई 2019

पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर सभी पत्रकारों ने धूमधाम से मनाया पत्रकारिता दिवस।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31/0519 हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों ने धूमधाम से मनाया पत्रकारिता दिवस। देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार 30 मई को समाज हिंदी पत्रकारिता दिवस में पत्रकारों ने एक दूसरे भाइयों को मिठाईयां खिला कर और केक काटकर एक दूसरे को बधाइयां दी। वहीं ऑल इंडियन रिर्पोटर एसोसिएशन आईरा ने कानपुर में बड़े धूमधाम से पत्रकारिता दिवस मनाया। पत्रकार अंजली सिंह के निवास काकादेव  स्थित उनके निवास पर सभी पत्रकारों ने इकट्ठा होकर केक काटा और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई चलते हुए राहगीरों को भी लड्डू खिलाकर पत्रकारिता दिवस के दिन को खुसनुमा बनाकर खुशी जाहिर की। वहीं मुख्य रूप से आईरा जिला अध्यक्ष श्री  अशीष त्रिपाठी जी,जिला महामंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी, नगर संवाद पेपर से सम्पादक राजन जी,खुलासा टीवी से पप्पू यादव जी,शुभम कपूर जी, पीआर न्यूज़ अमित गौतम जी,पब्लिक स्टेटमेंट प्रदीप वर्मा जी, व सैकड़ों की तादाद में उपस्थित पत्रकारों ने खुशियां बांटी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision