Latest News

गुरुवार, 30 मई 2019

पत्रकार का दायित्व है कि वह किसी की आलोचना न कर समालोचना करें,#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)30/05/19उरई (जालौन) पत्रकार का दायित्व बहुत कठिन है।उसे कठिन परिस्थितियों में भी दूर दराज से हर मौसम में कार्य करना पड़ता है।पत्रकारों को समालोचना के साथ खबरों को प्रकाशित करना चाहिए।
   
 उपरोक्त विचार उपजा के बैनर तले आयोजित मण्डपम सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एसडीएम सदर विकास कश्यप ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पहले पत्रकारिता पर अंकुश लगाने के लिए काला कानून बना कर उसको नियंत्रित किया जाता था।किंतु आज पत्रकार स्वतंत्र है। इसलिए पत्रकारों का दायित्व है कि वह समालोचनात्मक पत्रकारिता को प्राथमिकता दें।

  कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती तथा देवर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
 कार्यक्रम में अयोध्या प्रसाद गुप्ता, कामरेड कैलाश पाठक, भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, भाजपा नेता सुदामा दीक्षित आदि ने संवोधन किया। कार्यक्रम में दीपक अग्निहोत्री, नाथूराम निगम ,सहित जनपद के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।अंत में उपजा के जिलाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision