पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से मुहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)04/07/19लाटूश रोड अनाथालय के पीछे बिजली के बॉक्स मे करंट आने से हुई दो कुत्तों की मौत, केसा ने नही लिया कोई सुध। केस्को की बड़ी लापरवाही अनवरगंज में पड़ रही अंडरग्राउंड लाइने आज सक्सेसफुल नहीं है अंडर ग्राउंड लाइने पढ़ने के लिए जोरो से खुदाई का सिलसिला जारी है जिसे ठेकेदारों ने खुदाई कर ऐसे ही खुला छोड़ रखा है आज ऐसे ही घटित घटना लाटूश रोड अनाथालय के पीछे बिजली के बॉक्स में अचानक करंट आ जाने से दो कुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो इस घटना को छायांकित कर लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। लेकिन फिर भी केस्को अधिकारियों ने बिजली से संबंधित किसी भी घटना की सुध नहीं ली है और ना ही कोई कार्यवाही की है जिसके चलते बरसात के कारण जान माल की हानि भी हो सकती है और यह घटना इंसानों के साथ भी घटित हो सकती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें