Latest News

सोमवार, 15 जुलाई 2019

संचारी रोग की रोक थाम को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

विष्णु चंसौलिया।

  उरई (जालौन)राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग के नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। 
   बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग की रोक थाम के लिए विद्यालयों में छात्रों, अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ब्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, साथ ही सूचना विभाग के माध्यम से 12 जुलाई से 21 जुलाई तक सभी ब्लाकों मे एल ईडी वैन गांव गांव घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है। इसके साथ ही शहरों में टेमोफास का छिड़काव किया जा रहा है तथा सोर्स रिएक्शन टीमों द्वारा 4389 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 8276 जल स्रोतों को समाप्त किया गया। ग्राम स्तर पर बीएच एच एन सी की 764 के सापेक्ष 570 बैठकें की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी डा० मन्नान अख्तर ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाचार पत्रों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाए।
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा अल्पना वरतारिया ,एसीएमओ डा सत्य प्रकाश, बीएसए आर के शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, डीपीआरओ अभय यादव सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision