Latest News

बुधवार, 17 जुलाई 2019

फिल्मी स्टाइल में ताबड़ तोड़ गोली चला कर तीन कैदियों क़ो छुड़ा लें गए बदमाश दों सिपाहियों की मौत




शावेज़ आलम

✒✒✒✒✒✒✒✒
यूपी के सम्भल जिले की चंदौसी अदालत में आज पेशी से मुरादाबाद ले जाये जा रहे कैदियों की वैन में तीन कैदियों ने ही वैन के दो सिपाहियों की उन्ही की रायफल छीनकर गोली मारकर हत्या कर दी और रायफल लेकर भाग गए घटना से पूरे मुरादाबाद जोन में सनसनी फ़ैल गयी संभल के पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा और एडीजी बरेली जोन भी मौके पर पहुंच गए हैं। 


*दों सिपाहियों की मौत 👇👇👇*


कैदियों के हाथों मारे गए दोनों सिपाहियों के नाम हरेंद्र एवं ब्रजपाल हैं, जो सम्भल पुलिस लाइन में तैनात थे उनकी ड्यूटी मुरादाबाद जेल से बन्दियों को ले जाने वाली वैन में लगाई गई थी मुरादाबाद से आगे सम्भल जिले के बनियाठेर थानाक्षेत्र के देवाखेड़ा गांव के पास चलती वैन में बन्दियों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया उन्होने दोनों सिपाहियों की रायफल छीन ली और उसी से उन्हे गोली मार दी उन्होने सात से आठ राउंड गोली चलाई जिससे दोनों सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई गोली मारने के बाद वैन का दरवाजा खोल कैदी फरार हो गये  वैन में मौजूद कांस्टेबिल खूब सिंह ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को फिलहाल यही जानकारी बताई है वैन में 24 बंदी थे वैन में मारे गए दो पुलिस कर्मियों के अलावा चार अन्य पुलिस कर्मी भी सवार थे बदमाशों की तलाश में पूरे जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision