Latest News

बुधवार, 17 जुलाई 2019

महिला आयोग की सदस्या ने उत्पीडऩ की घटनाओं की विकास भवन में समीक्षा की

विष्णु चंसौलिया।

महिला आयोग की सदस्या ने उत्पीडऩ की घटनाओं की विकास भवन में समीक्षा की

महिला हेल्पलाइन माध्यम से आई शिकायतों के निस्तारण के बारे में जाना।


उरई(जालौन) महिला उत्पीडऩ की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिए जाने को लेकर राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य डॉ0 कंचन जायसवाल द्वारा विकास भवन सभागार में महिला उत्पीडऩ की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। 
सदस्या द्वारा सर्वप्रथम महिला हेल्पलाईन (181) के पिछली तीन माह के आये हुये शिकायतों तथा उसके निस्तारण की अद्यतन समीक्षा की। इसके उपरान्त सदस्य द्वारा आज की महिला जनसुनवाई के दौरान महिला थाना में दर्ज शिकायतों के बारे में भी जानकारी की। जिस पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 45 प्रार्थना पत्र सीधे प्राप्त हुये, शिकायत प्रकोष्ट से 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा तहसील दिवस के माध्यम से 1 प्रार्थना पत्र महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्राप्त हुये जो सभी मामले तत्काल निस्तारित कर दिये गये है। महिला जनसुनवाई में कुल 27 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें जमीन के कब्जे, आवास संबंधी, पारिवारिक झगड़े, रास्ता दिलाने संबंधी, मकान के कब्जे, अवैध संबंध एवं बलात्कार आदि से संबंधित थे जिसे सदस्य द्वारा सभी प्रार्थना पत्रों को बड़े गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये मौके पर संबंधित अधिकारियों को फोन द्वारा शीघ्र कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिये तथा महिला हेल्पलाईन (181) की सुगमकर्ताओं से भी मौके पर जाकर स्थली निरीक्षण किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने माह जून में महिला हेल्पलाईन (181) में आये हुये शिकायतों की तथा उसके निस्तारण की जानकारी की। जिस पर बताया गया कि 24 शिकायते प्राप्त हुई जिसका निस्तारण कर दिया गया हैं। सदस्या द्वारा यह भी कहा गया कि शासन की जो भी योजनाये महिलाओं से संबंधित हो उसका अधिक से अधिक लाभ महिलाओं को दिये जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने महिला हेल्पलाईन (181) की सुगमकर्ताओं से कहा कि महिला उत्पीडऩ से संबंधित बैनर को प्रमुख स्थानों पर लगाये जाने के निर्देश दिये। आज की महिला जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार साही, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, महिला थानाध्यक्ष ललित कुमारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision