Latest News

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

ट्रक चालक के साथ लूट व दो आरोपी गिरफ्तार और दो हुये फरार।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/08/19 ट्रक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर की गई 38000 की लूट के दो आरोपी गिरफ्तार दो हुये फरार।

दो आरोपी आल्टो कार लेकर भाग निकलने में कामयाब रहे।

उरई (जालौन)कालपी कोतवाली पुलिस ने बीते सप्ताह ट्रक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 38000 हजार रूपए व कागजात की लूट करने वाले चार अज्ञात लोगों के खिलाफ ट्रक मालिक के प्रार्थनापत्र के आधार पर दर्ज चार अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत कालपी कोतवाली में मुकदमे के मामले में कालपी पुलिस ने चारों अभियुक्तों की शिनाख्त करते हुए दो आरोपियों को दो तंमचा, नशीला पदार्थ की बोतल,5700 रूपये नकद वह मारूति की सिफ्ट कार के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया। 

जबकि दो और आरोपी आल्टो कार से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में तेजी से जुटी है।

मालूम होकि बीते दो सप्ताह पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक के समीप चार अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 38000 रूपए व कागजात की लूट के मामले में कालपी पुलिस को ट्रक मालिक पीतम सिंह पुत्र घमंडी लाल निवासी ग्राम भरतपुरा कोतवाली चिरगांव जिला झांसी ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया था कि दिनांक 18 जुलाई को मेरा ट्रक नम्बर यूपी 93 वीटी 5623 झांसी से चलकर कानपुर जा रहा था कि तभी साढ़े नौ बजे रात्रि को ट्रक में सवारी के रूप में सवार चार अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 38000 रूपया व कागजात छौंक के समीप लूटकर करके भाग निकलने में सफल रहे थे। पुलिस ने ट्रक मालिक के प्रार्थनापत्र के आधार पर चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 328,379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। 

वही मामले को गंभीरता से लेते हुए कालपी पुलिस के ज्ञानभारती चौकी प्रभारी गोकुल सिंह पुलिस फोर्स के साथ खुलासे में लगे थे। तथा पुलिस के हाथों सफलता लग गई तथा चारों अज्ञात लोगों की पहचान के साथ आज दो लोगों को जोल्हूपुर मोड़ से एक मारुति सुजुकी की सिफ्ट कार नम्बर यूपी 78 बीबी 2856 में सवार सुनील पुत्र राम मनोहर व अजय पुत्र राम औतार निवासीगण ग्राम सिकौला जसपुरा कोतवाली हमीरपुर को दो तंमचा वह एक बोतल नशीला पदार्थ तथा 5700 रूपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया। वही इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी शिवम और राजेश निवासीगण ग्राम गड़रिया कोतवाली हमीरपुर आल्टों कार से भाग निकलने में सफल रहे पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश में तेजी से जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision