Latest News

रविवार, 4 अगस्त 2019

शहीदों के ग्राम शेखपुर मे सैनिकों ने ली उनकी विधवाओं,बच्चों का हाल जाना।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04/08/19शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेरे वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
वंदे मातरम।
भारत माता की जय।
जब तक सूरज चांद रहेगा
भारत तेरा नाम रहेगा।

यह नारे आज जनपद जालौन के हदरुख के शहीद स्मारक में गूंजे तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
मौका था 55 आर्म्ड बिग्रेड बबीना कैंट से नायब सूबेदार संजय कुमार के नेतृत्व में कमांडेंट नीरज राणा के निर्देशानुसार आयोजित शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना।

आज़ जनपद जालौन के हदरुख में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में बबीना कैंट से नायब सूबेदार संजय कुमार के नेतृत्व में आर्मी की एक टोली ने शहीदों की विधवाओं, और उनके बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि जैसे कक्षा एक से आठ तक 10,000 रुपए,कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षा तक 14,000 रुपए, ग्रेजुएशन के लिए 20,000 रुपए, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 25,000 रुपए, और प्रोफेशनल कोर्स के लिए 50,000 रुपए, एवं वन टाइम कंप्यूटर फंड के लिए 35,000 रुपए की राशि के लिए फार्म भरवाए। और शहीदों की विधवाओं को पेंशन टाइम पर मिल रही है या स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के सुचारू अनुपालन को सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने में सहायता की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision