Latest News

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

आज जुलूस निकालकर मोहर्रम को छोटी कर्बला ग्वालटोली बड़ी कर्बला में शांति के साथ ताजियों को दफन किया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट  से मोहम्मद जुनेद की रिपोर्ट) 10/09/19 कानपुर नगर में आज दिनांक 10 तारीख अंग्रेजी उर्दू चांद की तारीख भी 10 मोहर्रम को छोटी कर्बला ग्वालटोली बड़ी कर्बला में सुकून और शांति के साथ मोहर्रम की 10 तारीख को शांति और भाईचारे से बड़ी  कर्बला में ताजियों को दफन किया गया और हर साल की तरह इस साल भी सुन्नी समुदाय के लोगों ने ताजियों को दफन किया और वही शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम किया।

 जो कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसमें सभी वर्ग के लोगों ने बड़ी कर्बला में और छोटी कर्बला में  शिरकत किया शिया समुदाय ने इमाम हुसैन की याद में जोरो से मातम किया और अपने गुनाहों को माफी मांगने की दुआ करी जो हर साल की तरह शिया समुदाय इसी तरीके से मातम से अपनी माफी की दुआ इमाम हुसैन से करते हैं और सुन्नी हजरत अपने-अपने घरों में इमाम हुसैन की नजर  वह लंगर किया करते हैं और पूरे हिंदुस्तान की अमन चैन की दुआ करते हैं और भाईचारे से एक दूसरे से प्रेम  और मोहब्बत बनी रहे और अमन चैन की दुआ करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision