Latest News

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

अनोखा शोध: कानपुर में (एआईटीएच) के छात्र ने सड़े आलू से बायोप्लास्टिक (पॉलिथीन) तैयार की#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 10/09/19 कानपुर स्थित डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) के छात्र ने सड़े आलू से बायोप्लास्टिक (पॉलिथीन) तैयार की है। इस इनोवेशन को हाल ही में लखनऊ के उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में आयोजित डिजाइन हैकाथॉन 2019 में दूसरा स्थान मिला है। छात्र को पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

इसे बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष मनीष सिंह राजपूत की देखरेख में छात्र रजत प्रताप सिंह ने तैयार किया है। रजत ने बताया कि शोध में एक साल लगा। यह बायोप्लास्टिक हर तरह से प्रयोग में लाई जा सकती है। खास बात है कि जब इसका प्रयोग नहीं करना हो तो इसे मिट्टी में दबा सकते हैं।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision