Latest News

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

बढ़ी ही धूमधाम के साथ किया गया गणपति का विसर्जन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 13/09/19 कानपूर-  पूरे हिन्दुस्तान के साथ कानपूर शहर मे भी 2 तारीख से गणेशोत्सव का आयोजन आरंभ हुआ था जिसमें मान्यता अनुसार या 11 दिन बाद लोग गणपति का विसर्जन करते है कल कानपुर शहर के सभी गणेश प्रतिमाओं का कानपुर के विभिन्न घाटों मे विसर्जन बढ़ी धूमधाम के साथ किया गया वही कानपूर के घंटाघर के दाना खोरी मे बाबा आनंदेश्वर बाल नव युवक कमेटी द्वारा स्थापित गणेश जी का कल मेशकर घाट मे बड़ी ही धूमधाम से साथ विसर्जन किया गया जिसमें मोहल्ले के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,कल सुबह सर्व प्रथम गणेश जी को पूरी पूजा विधि को संपन्न करके विसर्जन किया गया,विसर्जन के दौरान हुई तेज बारिश ने विसर्जन मे चार चांद लगा दिए व लोगों ने खुल कर विसर्जन के साथ साथ हो रहीं तेज बारिश मे भीग कर आनंद लिया,समस्त क्षेत्र के विसर्जन को सफल बनाने के लिए जगह जगह प्रशासन को भी मुस्तैद किया गया जिससे कि विसर्जन दौरान जाम व भगदड़ ना हो पाए और ना ही कोई दुर्घटना हो कल मेशकर घाट मे प्रशासन ने हज़ारों की तादात मे गणेश विसर्जन को बड़ी ही सफलता पूर्वक संपन्न कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision