(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)21/09/19 उरई (जालौन) गत दिनों उरई झांसी हाईवे पर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने अवैध असलाहा सहित गिरफ्तार किया। पिछले 16 सितंबर को उरई झांसी हाईवे पर बडा़गाँव के पास दिनदहाड़े स्कार्पियो मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। किसी ने स्कार्पियो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस संबंध में मृतक ड्राइवर महेन्द्र के भाई ने कोतवाली उरई मे मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने घटना के अनावरण के लिए सर्विलांस सेल/स्वाट टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया था। उक्त टीम ने घटना के संबंध में साक्ष्य इकट्ठा करते हुए मुखबिर की सूचना पर उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी स्टैंड के पास रखे ढाले के पास से संजीव उर्फ संजू पुत्र राजकुमार त्रिपाठी निवासी मु. चुर्खीवाल कस्वा एवं थाना जालौन को गिरफ्तार किया।पुलिस को तलाशी लेने पर संजू के पास से अवैध 315 बोर तमंचा, कारतूस तथा खून से सना अंगौछा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त संजू ने बताया कि 16 सितंबर को हमने अपनी माता जी के मोबाइल से झांसी जाने के लिए गाड़ी बुक की थी, और हाईवे पर बडा़गाँव के वह मोबाइल में रिचार्ज कराने के लिए बात कर रहा था उसी समय मैंने धर्मेद्र की गोली मारकर हत्या कर बीच की सीट मे लिटा दिया और गाड़ी ले जाने की नियत से ड्राविंग सीट पर बैठा तभी कुछ लोग आकर रुक गए तो मैं डरकर भाग गया।
गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिव गोपाल वर्मा, स्वाट टीम प्रभारी सुदीश कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी सहित पूरी टीम का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें