Latest News

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

आटा टोल के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/10/19 विभिन्न दलों ने सामूहिक रूप से आटा टोल के विरोध में परिवहन मंत्री को संबोधित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा

उरई (जालौन)शनिवार को आटा टोल को लेकर चर्चाएं उस समय फिर गरम हो गई जब विभिन्न राजनीतिक दलों ने सामूहिक तौर पर एन एच ए आई पर मानक के हिसाब तुलना बनने पर सवाल उठाए समाजसेवी अनुज मिश्रा ने कहा की जिले में सही सड़के ना होने के बावजूद आम जनता पर दो दो  टूल का बोझ लादा जा रहा है। जालौन वासियों को आटा टोल पर आए दिन गुंडागर्दी का शिकार होना पड़ता है आटा टोल मैनेजर रघुवंश पांडे के खिलाफ मुकदमा होने के बावजूद शासन प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।


जिससे आम जनता में सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दे रही है आटा टोल पर कार्यरत लड़कियां जो अवयस्क हैं बाल श्रम कानून के अंतर्गत आती हैं आटा टोल पर आए दिन समाज के संभ्रांत नागरिकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है जो अत्यंत निंदनीय है एनएचएआई पर मानक के हिसाब से दो दोनों की आपस की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए ।ऐट टोल ओर आटा टोल की आपस की दूरी 40 किलोमीटर है जो मानक के हिसाब से अवैध है उन्होंने बताया टोल टोल से दिन में एक से अधिक बार निकलने पर टोल मैनेजर राहगीरों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है चूँकि मैनेजर टोल टोल मैनेजर के खिलाफ मारपीट जान माल एवं लूट का मुकदमा भी दर्ज है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और सत्ता पक्ष के कुछ जनप्रतिनिधि अनुमिता को छुपाकर चोल प्रशासन का सहयोग करने में जुटे हुए हैं।


 उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व जनपद के तत्कालीन जिलाधिकारी राम गणेश जी ने अपनी जांच में आटा टोल को अवैध बताया था और यूपी 92 नंबर के छोटे वाहनों को फ्री पास की संतति भी की थी समाजवादी पार्टी के नेता गिल्लू भीटारी ने कहा क्या सरकार टोल गुंडागर्दी से वसूली करेगी जनता द्वारा उक्त टोल के खिलाफ रोज रैली और ज्ञापन दिए जा रहे हैं फिर भी जनप्रतिनिधि शासन और प्रशासन मौन धारण किए हुए किसी अप्रिय घटना का होने का इंतजार कर रहे हैं सपा नेता सुरेंद्र मौख़री ने बताया की यह आंदोलन अब जब तक नहीं रुकेगा जब तक जनपद की सड़कें पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती और उक्त टोल मैनेजर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती उन्होंने मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कहा के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि टोल प्रशासन की गड़बड़ियों और उक्त मैनेजर की गुंडागर्दी को छुपा कर टोल मैनेजर का सहयोग कर रहे हैं ।

उन्होंने टोल मैनेजर के खिलाफइन सब की जांच की मांग की उन्होंने आटा टोल मैनेजर को अविलंब गिरफ्तार और यूपी 92 नंबर के चार पहिया कार आदि वाहनों को फ्री में पास दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांगों को विचार करें नहीं तो हम आंदोलन को वृहद स्तर पर करने पर बाध्य होगे। ज्ञापन दिए जाने तक अनुज मिश्रा समाजसेवी, अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, सोम पंडा गिरथान, सनी चौहान सभासद ,शिव नारायण पांडे राम सिंह राजपूत ,तौसीफ रहमानी गौरव ददरिया, नीरज कैथेरी, अनुज त्रिपाठी, गिल्लू बिठारी ,पिंटू दुबे भगवती दुबे ,गुड्डू यादव ,अनस खान देवेंद्र यादव, सुरेंद्र मौख़री, सिद्धार्थ दिवोलिया ,विवेक राजावत, शाह आलम ,अनुज ,अभिषेक द्विवेदी, गणेश चौहान, माधव मुरारी नायक, राजकुमार चतुर्वेदी, कमल निरंजन ,आकाश पहरिया आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision