Latest News

बुधवार, 20 नवंबर 2019

केंद्र सरकार गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है, पंकज सहाय#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 20/11/19 उरई।आज दिनांक 20 नवंबर 2019 को स्वराज अभियान संगठन जनपद जालौन की बैठक जिला कार्यालय बाघौरा उरई में संपन्न हुई ,जिसमें जेनयू समेत कई विश्वविद्यालयो में  फीस बढ़ोतरी पर आक्रोश जताया गया एवं केंद्र सरकार को गरीब छात्रों का विरोधी करार दिया गया व संगठन द्वारा बड़ी फीस को तत्काल वापस करने की मांग की है । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज सहाय ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा प्रतिदिन गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने के लिए नए नए फैसले लिए जा रहे हैं जिनकी हम भत्सर्ना करते हैं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से शोधार्थी छात्र, इंजीनियरिंग छात्र ,फीस वृद्धि के कारण शिक्षा पूर्ण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं भविष्य मे इसके परिणाम बहुत ही घातक सिद्ध होंगे यहां आज मुफ्त शिक्षा, समान शिक्षा पर सरकार बड़े-बड़े दावे वह वाले कर रही है वहां इन फैसलों से वे सब खोखले साबित हुए हैं 

जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा छात्र को शिक्षा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी हैं जो मौलिक अधिकार के रूप में संविधान में वर्णित हैं वही गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने के लिए फीस में बढ़ोतरी गरीबों के लिए कोढ़ में खाज साबित होगी इसका मुखर विरोध होना लाज़मी हैं। वरिष्ठ नेता दया कुमार जाटव ने कहा आजादी के 72 वर्ष बाद भी गरीब छात्रों के उचित शिक्षा का अभाव आज भी व्याप्त है भारत में शिक्षा का प्रतिशत 65 से 70 परसेंट ही हो पाया है यह सरकार के लिए शर्मनाक है सरकार पूर्ण शिक्षा के लिए कोई नए प्रयत्न करने की जगह फीस वृद्धि कर गरीबों को शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही है जिसका हम मुखर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं के जेएनयू समेत सभी विश्वविद्यालयों की बनी हुई थी तत्काल वापस ली जाए उनकी स्थिति में संगठन आंदोलन के लिए विवश होगा। बैठक में प्रमुख रूप से मानसिंह विश्वकर्मा, गुलाब पाल ,पुष्पेंद्र सिह,मनोज सक्सेना, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision