Latest News

बुधवार, 6 नवंबर 2019

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/11/19 प्रमाण पत्र देकर श्रम युवक-युवतियों को किया सम्मानित। उरई। उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उरई के श्याम धाम गेस्ट हाउस में छह दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का समापन किया गया इसमें मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र अधिकारी डी सी पाठक विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक व वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप गोस्वामी रहे। कार्यक्रम के संयोजक  आनंद कटियार ने बताया  है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दिनांक 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक जनपद के मुख्यालय उरई के श्याम धाम गेस्ट हाउस में लगभग 300 महिला व पुरुष को श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उनको लघु उद्योगों में सहायता करने वाले संसाधनों के प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्राथमिक स्तर पर चाहे वह दर्जी ,बढ़ाई राजमिस्त्री, हलवाई आदि चार ट्रेडों के श्रम वाले महिला व पुरुष को छह दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कराया गया और उनको किस प्रकार से अपने उद्योग में या अपने कार्य में कैसे दक्षता लाएं इसके बारे में बताया गया समापन में पधारे मुख्य अतिथि डीसी पाठक व विशिष्ट अतिथि सुधीर पाठक ने सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाएं जोकि श्रमिकों के लिए संचालित हो रही हैं उनके बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया और और अपने कार्यों में दक्षता कैसे लाएं इसके बारे में भी प्रकाश डाला।समापन के दौरान मंचासीन कार्यक्रम के संयोजक आनंद कटियार व मुख्य अतिथि डीसी पाठक व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक, वरिष्ठ पत्रकार कुल्दीप गोस्वामी सुदर्शन टीवी न्यूज चैनल  व जिला उद्योग केंद्र के पुरषोत्तम जी द्वारा प्रशिक्षण पा रहे महिलाओं व पुरुषों को रोजगार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision