दिनाँक-07/04 /2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
कानपूर यशोदा नगर के गंगापुर इलाके में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर (पातालेस्वर महादेवन) मंदिर में फुल लॉकडॉन का असर देखने को मिला जहाँ इस मंदिर में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ देखी जाती थी, आज वहीँ कोरोना को लेकर फुल लॉक डाउन के कारण पूरा सन्नाटा पसरा रहा है। जैसा कि आप लोग जानते है अभी तक प्रशासन ने लॉक डाउन मे सवेरे सवेरे शाम को थोड़ी बहुत छूट दे रखी थीं लेकिन कोरोंना के मामले को बढ़ता देख मामले मे रोक लगाने की लिए आज से फुल लॉक डाउन कर दिया है वैसे तो 22 तारीख जनता कर्फ्यू के दिन से मंदिर लगातार बंद ही चल रहा था परंतु सवेरे शाम की छूट होने के कारण श्रद्धालु मदिर के बाहर से बाबा के दर्शन को आते थे, परंतु आज से फुल लॉक डाउन होने के कारण मंदिर परिसर मे भयंकर सन्नाटा पसरा रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें