Latest News

सोमवार, 25 मई 2020

महामारी दूर करने की और अमन चैन की मांगी दुआ

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


थाना गोहन, ईंटों चौकी पुलिस ने बाहर से आए फ़ोर्स के साथ किया फ़ुटमार्च!


माधौगढ़ । जालौन।गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर, कुतुबपुर, हमीदपुर,अब्दुल्लापुर, रमानीपुर,सरावन ,जैतपुरा, रसूलपुर , बदनपुरा, चाकी,गोराभूपका,नबीपुर, में सोशल डिस्टेश के साथ सकुशल नमाज सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल चाँद दिखने के बाद मस्जिदो से सभी लोगों को अपने घर पर ही ईद की नमाज पढ़ने की घोषणा की गयी! प्रातः प्रत्येक ग्राम की मस्जिद में अधिकतम 5 लोगों ने सामाजिक दूरी में बैठकर नमाज अदा की! और बाकी सभी रोजेदारों ने अपने अपने घरों पर नमाज अदा कर दूर से ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।नमाज में अमन चैन की दुआ मागी गयी। और अल्लाह से शीघ्र इस बीमारी को दूर करने की प्रार्थना की गई! ईद के पर्व पर सुरक्षा ब्यबस्था के लिए थानाध्यक्ष के द्वारा पुख्ता इंतजाम रहे।गोहन थाना और ईंटों चौकी पुलिस ने बाहर से आए पीएसी फोर्स के जवानों के साथ प्रातः अपने अपने क्षेत्र में पैदल फुट मार्च किया! ईद मिलन भाईचारा  का पर्व है! 30 रोजों के बाद ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। परन्तु इस समय पूरी दुनिया महामारी के दौर से गुजर रही है।कई लोग रास्ते में सफ़र कर रहे हैं!इस स्थिति में कहीं न कहीं कुछ लोगों की ईद रास्ते में ही मनी और अधिकांश लोगों ने ईद घर पर रहकर ही मनाई! प्रत्येक ग्राम में लाक डाउन नियमों का पालन किया गया! और सोशल डिस्टेंस का बिशेष ध्यान रखा गया है। सभी ने ईद की नमाज अदा करने के पश्चात एक दूसरे को दूरी बनाकर और फोन से ईद की मुबारकबाद दी। माँ नारायणी युनिवर्सल एजूकेशन एकेडमी ईंटों गोहन डायरेक्टर संजय सर मैनेजर नीलकमल सहित समस्त स्टाफ ने सभी को ईद की बधाई दी!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision